उपलब्धियों हेतु प्रोत्‍साहन योजना

जनसंख्या स्थायित्व में उत्क़ष्ठ कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार योजना

राज्य की जनसंख्या नीति के तहत जनसंख्या स्थायित्व के लक्ष्य को सन 2011-12 तक प्राप्त करने हेतु सभी सम्बन्धित संस्थाओं के पूर्ण सहयोग से वशिेष एवं सार्थक प्रयास किए जाने हैा पंचायत राज संस्थाओं, गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ), निजी चिकित्सालयों (नर्सिंग होम आदि सहित) तथा सरकारी अस्पतालाे (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपखण्ड स्तरीय अस्पताल, सेटेलाईट अस्पताल तथा जिला अस्पताल आदि सहित) का इस क्षेत्र् में सबसे उल्लेखनीय योगदान हो सकता हैा माननीय मुख्यमंत्र्ी राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में दिनांक 20 अगस्त, 2001 को जनसंख्या मशिन की हुई बैठक में इन सभी संस्थाओं को परिवार कल्याण के क्षेत्र् में उत्क़ष्ठ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्रदेश्य से पुरस्क़त करने का fनर्णय लिया गया हैा

वर्ष 2006-07 के लिए पुरस्कार निम्न प्रकार निर्धारित किए गए है :

राज्य स्तर पर दिये जाने वाले पुरस्कार

क्र.सं. पुरस्‍कारों का विवरण पुरस्‍कार राशि
(लाख रूपये में)
कुल पुरस्‍कार राशि
(लाख रूपये में)
1
प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले तीन जिले
अ. प्रथम जिला
ब. द्वितीय जिला
स. त़तीय जिला


30.00
20.00
10.00

60.00
2
प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली तीन पंचायत समिति
अ. प्रथम पंचायत समिति
ब. द्वितीय पंचायत समिति
स. त़तीय पंचायत समिति

10.00
8.00
6.00
24.00
3
प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली तीन ग्राम पंचायत
अ. प्रथम ग्राम पंचायत
ब. द्वितीय ग्राम पंचायत
स. त़तीय ग्राम पंचायत


5.00
3.00
2.00

10.00
4
प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला सरकारी चिकित्‍सालय (सामुदायिक स्‍वा. केन्‍द्र, उपखण्‍ड स्‍तरीय अस्‍पताल, जिला अस्‍पताल आदि सहित)
2.00 2.00
5
प्रदेश में सर्वश्रेष्‍ठ परिणाम देने वाला निजी चिकित्‍सालय (नर्सिंग होम आदि सहित)
2.00 2.00
6
प्रदेश में सर्वश्रेष्‍ठ परिणाम देने वाली गैर सरकारी संस्‍था (एन.जी.ओ.) 
2.00 2.00
 
कुल योग (अ)
  100.00

जिला स्तर पर दिये जाने वाले पुरस्कार

क्र.सं. पुरस्‍कारों का विवरण पुरस्‍कार राशि
(लाख रूपये में)
कुल पुरस्‍कार राशि
(लाख रूपये में)
1
प्रत्‍येक जिले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली पंचायत समिति
29 x 4.00 116.00
2
प्रत्‍येक जिले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला सरकारी चिकित्‍सालय (सामुदायिक स्‍वा. केन्‍द्र, उपखण्‍ड स्‍तरीय अस्‍पताल, जिला अस्‍पताल आदि सहित)
31 x 1.00 31.00
3
प्रत्‍येक जिले में सर्वश्रेष्‍ठ परिणाम देने वाला निजी चिकित्‍सालय (नर्सिंग होम आदि सहित)
31 x 1.00 31.00
4
प्रत्‍येक जिले में सर्वश्रेष्‍ठ परिणाम देने वाली गैर सरकारी संस्‍था (एन.जी.ओ.) 
31 x 1.00 31.00
5
प्रत्‍येक पंचायत समिति में सर्वश्रेष्‍ठ परिणाम देने वाली ग्राम पंचायत
234 x 1.00 234.00
 
कुल योग (ब)
  443.00
 
कुल पुरस्कार राशि (अ + ब)
  543.00

सभी सम्बन्धित संस्थाओं द्वारा पुरस्कार राशि चिकित्सा संस्थानों पर निर्माण कार्य्र, मरम्मत तथा चिकित्सा उपकरणों में ही खर्च करनी होगीा राशि का व्यय सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियमों के अनुसार किया जायेगाा पुरस्कार योजना की अवधि (1 अप्रेल से 31 मार्च तक) के कार्य परिणाम की समीक्षा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर की जायेगीा