सामाजिक सुरक्षा योजना

सामाजिक सुरक्षा योजना राज्‍य में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को सुदृढ करने के उद्देश्‍य से ऐसे 23 जिलों में सन् 1992-93 से शुरू हुई जो जिले जनांकिक दृष्टि से कमजोर हैं। इस योजना के अन्‍तर्गत प्रथम चरण (वर्ष 1993-94) एवं द्वितीय चरण वर्ष 1994-95 में चयनित 115+115 कुल 230 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर प्रति प्राथमिक केन्‍द्र 10.00 लाख रूपये के हिसाब से भारत सरकार द्वारा आंवटित 1150+1150 कुल 2300 लाख रूपये का उपयोग निम्‍नानुसार सुविधाऍं उपलब्‍ध करवाने में किया गया है।

क्र.सं. मद स्‍वीकृति निर्मित शेष स्‍वीकृति निर्मित शेष
1 निमार्ण कार्य            
  ऑपरेशन थियेटर 115 115   98 96 2
  ऑब्‍जर्वेशन वार्ड 61 61   70 69 1
  लेबर रूम 90 90   92 90 2
  डाक्‍टर क्‍वार्टर 54 54 1 52 49 3
  ए.एन.एम. क्‍वार्टर 78 78   71 67 4
2 ट्यूब वैल 61 46 15 62 36 26
3 एम्‍बूलेन्‍स(230 एम्‍‍बूलेन्‍स) 115 प्रा.स्‍वा. हेतु केन्‍द्र     115 प्रा.स्‍वा. हेतु केन्‍द्र    
4 जनरेटर(230 एम्‍‍बूलेन्‍स) 115 प्रा.स्‍वा. हेतु केन्‍द्र     115 प्रा.स्‍वा. हेतु केन्‍द्र    
5 ओ.टी उपकरण 115 प्रा.स्‍वा. हेतु केन्‍द्र     115 प्रा.स्‍वा. हेतु केन्‍द्र    
6 ड्रग्‍स बैण्‍डेज 115 प्रा.स्‍वा. हेतु केन्‍द्र     115 प्रा.स्‍वा. हेतु केन्‍द्र    
7 आई.ई. सी एक्‍अविटीज       115 प्रा.स्‍वा. हेतु केन्‍द्र    

उक्‍त स्‍कीम के अन्‍तर्गत तृतीय एवं चतुर्थ चरण के लिए भारत सरकार ने क्रमशः 1150 लाख एवं 560 लाख कुल 1710.00 लाख रूपये की राशि आंवटित की है। जिसके लिए राज्‍य सरकार ने तृतीय चरण में चयनित 115 प्रा. स्‍वा. केन्‍द्र एवं चतुर्थ चरण में चयनित 56 प्रा. स्‍वा. केन्‍द्रों ( कुल 171 प्रा. स्‍वा. केन्‍द्रों) पर निम्‍नानुसार वांछित निमार्ण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर से करवाये जा रहे हैं।

क्र.सं. निमार्ण कार्य तृतीय चरण संख्‍या चतुर्थ चरण संख्‍या
    स्‍वीकृति निर्मित शेष स्‍वीकृति निर्मित शेष
1 ऑपरेशन थियेटर 84 72 12 40 31 9
2 ऑब्‍जर्वेशन वार्ड 58 52 6 33 27 6
3 लेबर रूम 73 65 8 43 32 11
4 डाक्‍टर क्‍वार्टर 42 36 6 24 19 5
5 ए.एन.एम. क्‍वार्टर 64 56 8 25 20 5
  योग 321 281 40 165 129 36