-
3 दिन बाद सुराख
स्वयं बंद हो जाता है इस आधुनिकतम तरीक से नसबन्दी
करने में केवल 5-10 मिनट का समय लगता है।
-
नसबन्दी
करवाने के आधे घण्टे बाद व्यक्ति घर भी जा सकता
है।
-
घर
जाकर व्यक्ति एक दिन आराम कर ले तो अच्छा है।
-
48
घण्टे बाद वह सामान्य काम भी कर सकता है।
-
अच्छा
रहता है यदि नसबन्दी के बाद दो दिन तक लंगोट पहने
रखें इससे अण्डकोष का आराम मिलता है।
-
तीन
दिन सुराख पर टेप चिपका रहना चाहिए और जगह को गीला
होने, मैल और खरोंच से बचाना चाहिए नसबन्दी कराने
के अगले दिन व्यक्ति स्नान कर सकता है परन्तु
इस जगह को गीला होने से बचाकर स्नान करें।
-
तीन
दिन बाद अगर लगे कि सुराख बिल्कुल ठीक हो गया है
तो टेप हटाकर उसे साबुन और पानी से धोलें।
-
किसी
प्रकार की असुविधा से बचने के लिए नसबन्दी के सात
दिन बाद ही साइकिल चलाऍं।
-
सुराख
वाली जगह पर आराम आने के बाद व्यक्ति सम्भोग कर
सकता है।
-
परन्तु
नसबन्दी के बाद कम से कम 20 वीर्यपात या संभोगो
तक पुरूष निरोध या उसकी पत्नी अन्य गर्भनिरोधक
तरीक का प्रयोग अवश्य करे।
-
ऑपरेशन
के तीन माह पश्चात् वीर्य की डॉक्टरी जॉंच करायें
कि वह शुक्राणु रहित हो गया है या नहीं।
-
वीर्य,
शुक्राणु रहित पाया जाने के बाद सम्भोग के लिए
निरोध या अन्य किसी गर्भनिरोधक तरीके की आवश्यकता
रहती है।