भारत
विश्व में आयोडिन की कमी से प्रभावित प्रमुख
राष्ट्रों में से एक है। भारत में लगभग 7 करोड
व्यक्ति आयोडिन की कमी से होने वाले विकारों
से पीडित हैं। आयोडिन की कमी से बच्चे मंदबुद्वि,
शारीरिक रूप से कमजारे, गूंगे-बहरे अथवा अपंग,
महिलाओं में गर्भपात, वयस्कों में ऊर्जा की
कमी, जल्दी थकावट आदि विकार हो सकते हैं। आयोडिन
की पूर्ति नियमित रूप से आयोडिन युक्त नमक
के सेवन से हो सकती है।