गहन दस्‍त नियन्‍त्रण पंखवाडा कार्यक्रम 2014

 

विषय
5 वर्ष तक के बच्‍चों में दस्‍त को रोकने हेतु गहन दस्‍त नियन्‍त्रण पखवाडा (दिनांक 28 जुलाई से 8 अगस्‍त के मध्‍य) चलाने हेतु दिशा निर्देश एंव एवं दस्‍त उपचार एवं आईवाईसीएफ ट्रेनिग माडयूल व सामान्‍य पुछे जाने वाले प्रश्‍नों के संबंध में। क्रमांक:- एनएचएम/सीएच/जिकओआरएस/2014/53 दिनांक 22.07.2014
प्रशासनिक एवं वित्‍ती स्‍वीकृति:- गहन दस्‍त नियन्‍त्रण पखवाडा हेतु जिला स्‍वास्‍थ्‍य समितियों को निम्‍नलिखित कार्यक्रम अनुसार अधिकतम व्‍यय सीमा निर्धारित करने बाबत। क्रमांक:-एनआरएचएम/सीएच/2014/52 दिनांक 22.07.2014
कार्यालय आदेश:- गहन दस्‍त नियन्‍त्रण पखवाडा के दौरान दस्‍त पर विजय अभियान के अन्‍तर्गत संपादित की जाने वाली आईईसी/बीसीसी गतिविधयों हेतु आवयश्‍क सामग्री हार्ड एवं साफट फॉर्मेट में पत्र के साथ संलग्‍न कर भिजवाई जाने बाबत। क्रमांक:- एनआरएचएम/आईईसी/2014-15/2814 दिनांक 23.07.2014
गहन दस्‍त नियन्‍त्रण पखवाडा कार्यक्रम 2014 हेतु दिशा निर्देश